Jabalpur News: कैंट विधानसभा क्षेत्र में पट्टा वितरण के मामले में मुख्यमंत्री से मिले विधायक रोहाणी

Jabalpur News: MLA Rohani met the Chief Minister regarding the lease distribution in Cantt assembly constituency

Jabalpur News: कैंट विधानसभा क्षेत्र में पट्टा वितरण के मामले में मुख्यमंत्री से मिले विधायक रोहाणी

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मंगलवार को वल्लभ भवन, भोपाल में जबलपुर की कैंट विधानसभा से विधायक अशोक रोहाणी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री से केंट विधानसभा के विभिन्न विकास कार्यों की चर्चा की। साथ ही मुख्यमंत्री से सान्दीपनि विद्यालय, कारोंदी ग्राम के निर्माण तथा शांति नगर, शारदा नगर,रांझी एवं उदय नगर, गोकलपुर में पट्टों के शीघ्र वितरण को लेकर पत्र सौंपकर आग्रह किया।